Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों ने सीखे प्रभावी कक्षा अवलोकन के गुर

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तेजली यमुनानगर में ‘प्रभावी कक्षा अवलोकन’ विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 28 व 29 जुलाई को ऑनलाइन तथा 30 जुलाई से 2 अगस्त तक ऑफलाइन मोड में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तेजली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक। -हप्र
Advertisement

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तेजली यमुनानगर में ‘प्रभावी कक्षा अवलोकन’ विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 28 व 29 जुलाई को ऑनलाइन तथा 30 जुलाई से 2 अगस्त तक ऑफलाइन मोड में आयोजित हुआ। संस्थान के प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह तथा इंचार्ज दुष्यंत चहल ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन व प्रेरणा प्रदान की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन ईटी विंग इंचार्ज सुधीर कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। समन्वयक नरेंद्र कुमार एवं तरसेम चंद ने प्रशिक्षण की योजना व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई।

इस प्रशिक्षण में जिले के सभी खंडों से आए 76 बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्सपर्सन) एवं एबीआरसी (एडिशनल ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) प्रतिभागियों ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में सुखविंदर सिंह, नीरज कुमार, डॉ. रोमिका, संजीव कुमार एवं अनिल कुमार ने प्रशिक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षण में विशेष रूप से कक्षा परिवेश, शिक्षक निर्देश की प्रभावशीलता, विद्यार्थियों की समझ की जांच, फीडबैक, तार्किक सोच व सामाजिक-भावनात्मक कौशल जैसे विषयों को शामिल किया गया। पीएसटी इंचार्ज जय कुमार गोयल एवं डाइट फैकल्टी के सभी सदस्यों ने प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाई।

Advertisement

Advertisement
×