मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रांसफर ड्राइव चलाने को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास पर शिक्षकों का अनशन कल

ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव चलवाने की मांग को लेकर शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति द्वारा 24 अगस्त को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के पानीपत में एल्डिको स्थित आवास पर एक दिवसीय सांकेतिक अनशन किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को यहां समिति...
पानीपत में सांकेतिक अनशन की जानकारी देते कृष्ण कुमार निर्माण व अन्य। -हप्र
Advertisement

ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव चलवाने की मांग को लेकर शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति द्वारा 24 अगस्त को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के पानीपत में एल्डिको स्थित आवास पर एक दिवसीय सांकेतिक अनशन किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को यहां समिति के राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण एवं राज्य प्रेस प्रवक्ता ऋषिराज नरवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस सांकेतिक अनशन के दौरान ही आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि जेबीटी की ट्रांसफर पिछले 9 साल से व आम तबादले पिछले तीन साल से नहीं हुए है। यदि सरकार और विभाग ने सांकेतिक अनशन को गंभीरता से नहीं लिया तो अनशन स्थल पर ही आगामी आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी, जिसमें आमरण अनशन भी शामिल हो सकता है।

उन्होंने बताया कि समिति ने 24 अगस्त के अनशन के लिए प्रदेश के सभी शिक्षक संघों को भी पत्र लिखकर सहयोग की अपील की गई है। जिसमें हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ,डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर यूनियन, हसला, सलाह, लवा, हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शामिल हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अपील की कि बिना देरी किए ट्रांसफर ड्राइव चलाया जाए। मौके पर कमल किशोर,अजय कुमार,विशाल सिंह व चमन लाल उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news