आर्य महाविद्यालय में मनाया शिक्षक सम्मान समारोह
आर्य महाविद्यालय में नारी कल्याण समिति पानीपत द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरु हाजी साधना किन्नर रही। नारी कल्याण पानीपत की तरफ़ से जिला शिक्षक सम्मान समारोह में सरकारी और निजी स्कूलों के 35 उत्कृष्ट शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन नारी कल्याण समिति की अध्यक्ष कंचन सागर ने किया। शिक्षा क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने का एक प्रमुख कदम है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी गुरु हाजी साधना जी किन्नर ने कहा कि वास्तव में राष्ट्र निर्माण में अध्यापकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। जिले के विभिन्न स्कूलों से बिंदु उर्मिल सिठाना स्कूल, पूजा बजाज के आर मंगलम स्कूल, बबीता सिंह पाइट संस्कृति स्कूल, वंदना शर्मा राजकीय कन्या स्कूल मॉडल टाउन, सिमरन धवन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस सेक्टर-18, रीना महाजन बाल विद्या मंदिर, किरण बाला नौल्था स्कूल, योजना रोहिल्ला बाल विकास स्कूल मॉडल टाऊन, शिव वाणी पीडिलाइट सेंटर, पूजा सैनी हाली अपना स्कूल, कमला देवी निजामपुर स्कूल, रमा नंदवाणी आईबीएल स्कूल, रितिका रानी गोयला खुर्द स्कूल, भारती बहल सेंट मेरी स्कूल, दीपक दुरेजा प्रयाग स्कूल, रितिका बब्बर मिंटेज मोंटेसरी मनीषा, रूपाली चोपड़ा बाल विकास स्कूल जाटल, सीमा गोंधी प्रयाग स्कूल, जौंसी भसीन डाक्टर एमकेके स्कूल, रितिका दयाल सिंह स्कूल, डाक्टर अनु कालड़ा डीएवी स्कूल थर्मल, दीपिका धवन बडौली स्कूल, अमिता रानी निजामपुर स्कूल, बबीता सिंह पाइट संस्कृति स्कूल, केशव धीमान बाल निकेतन स्कूल, रवींद्र सिंह बड़ौली स्कूल, उमेद सिंह बडौली स्कूल, रश्मि दुआ किंडर किन स्कूल, राकेश जिनवानी स्कूल, यतिन रावल बाल विकास स्कूल, निशा शर्मा अचीवर एकेडमी, श्रेष्ठी सिंगला एसडीवीएम सिटी, सीमा और अंजलि राजकीय स्कूल पावटी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।