हिंदू काॅलेज में शिक्षक दिवस पर समारोह आयोजित
हिन्दू गर्ल्ज काॅलेज जगाधरी में कला, वाणिज्य, विज्ञान, गृहविज्ञान, कम्प्यूटर विभाग द्वारा शिक्षक दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या मोनिका खुराना ने किया। प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक वह है...
हिंदू गर्ल्स कालेज जगाधरी में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं व स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement
हिन्दू गर्ल्ज काॅलेज जगाधरी में कला, वाणिज्य, विज्ञान, गृहविज्ञान, कम्प्यूटर विभाग द्वारा शिक्षक दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या मोनिका खुराना ने किया। प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक वह है जो कभी हार नही मानता। शिक्षक हर चुनौती को मौके के रूप में बदलता है जिससे विद्यार्थी ऊंचाईयों को छूते हैं। इस अवसर पर छात्राओं ने प्राध्यापिकाओं के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं अपने हाथों से बनाए कार्ड एवं स्मृति चिन्ह प्राध्यापिका वर्ग को भेंट किए। अनुपमा गर्ग, सुरुचि कालड़ा चौधरी, वीनू गोयल एवं अंकिता ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। प्रबंधक समिति के प्रधान राकेश मोहन ने भी सभी को शुभकामनाएं दी ।
Advertisement
Advertisement