ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

OSDAV Public School : बचपन में नौनिहालों ने बिखेरे इंद्रधनुषी रंग

Teachers are the creators of the future leaders
कैथल के ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को अपनी प्रस्तुति देती छात्राएं।-हप्र
Advertisement

कैथल, 26 दिसंबर (हप्र) : ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल (OSDAV Public School ) कैथल में बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बचपन’ में नौनिहालों ने खूब वाह वाही लूटी। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी शहीद उधम सिंह को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपायुक्त प्रीति ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

विद्यालय के प्रबंधक जेएस नैन वं क्षेत्रीय अधिकारी सुमन निझावन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। इस कार्यक्रम में नर्सरी से चौथी कक्षा के प्रत्येक छात्र-छात्रा ने मंच पर प्रस्तुति दी।

Advertisement

बच्चों में प्रतिभा विकसित करना मकसद

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को विकसित करने हेतु एक मंच प्रदान करना था ताकि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी इन्हें पहचान मिल सके। उपायुक्त प्रीति ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि शिक्षक देश के भावी कर्णधारों के निर्माता हैं और इस कार्य में अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है।

कैथल के ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को अपनी प्रस्तुति देती छात्राएं।-हप्र

कैथल में जिला उपभोक्ता आयोग का मेन गेट बंद होनेे से परेशानी

OSDAV Public School -छात्रों ने उठाये ज्वलंत मुद्दे

छात्रों ने नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से नई शिक्षा नीति व पारंपरिक शिक्षा के तरीकों में अंतर बताना, प्रदूषण के प्रति समाज में चेतना जागृत करना, मोबाइल की लत को छोड़कर पुराने खेलों के प्रति रुझान उत्पन्न करना जैसे ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उजागर किया।

'किताबी ज्ञान के अलावा खेलों पर भी फोकस'

इस मौके पर उपायुक्त प्रीति ने बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के आधुनिक दौर में केवल किताबी ज्ञान ही नहीं अपितु अन्य क्षेत्रों में भी बच्चों को बढ़ चढ़कर भाग लेना अनिवार्य हो गया है। इससे बच्चों में जिम्मेदारी, सहयोग एवं आत्मविश्वास की भावनाओं का संचार होता है।

OSDAV Public School- प्रधानाचार्या ने जताया आभार

इस मौके पर OSDAV Public School  की प्रधानाचार्या अंजू तलवाड़ ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथियों व अभिभावकों का आभार जताया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Advertisement
Tags :
OSDAV Public Schoolउपायुक्त प्रीतिप्रधानाचार्या अंजू तलवाड़

Related News