मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वोटर लिस्ट सूची मिलान पर लगायी ड‍्यूटी से शिक्षक नाराज

राजकीय प्राथमिक पाठशाला खतरावां व राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमाल में इंचार्ज सहित दो-दो ही टीचर है जोकि बीएलओ के तौर पर भी काम कर रहे हैं। इन टीचरों की कालांवाली के उपमंडल अधिकारी मोहित कुमार ने 17 से 19 सितंबर...
शीशपाल केहरवाला
Advertisement

राजकीय प्राथमिक पाठशाला खतरावां व राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमाल में इंचार्ज सहित दो-दो ही टीचर है जोकि बीएलओ के तौर पर भी काम कर रहे हैं। इन टीचरों की कालांवाली के उपमंडल अधिकारी मोहित कुमार ने 17 से 19 सितंबर तक वर्ष 2002 और वर्ष 2024 की मतदाता सूची के मिलाने के लिए ड्यूटी लगाई है और मूल कार्यालय से कार्यभार मुक्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। ऐसी गैर-शैक्षणिक कार्यों के चलते इन दोनों स्कूलों में तीन दिन तक स्कूलों में पढ़ाई बाधित रहेगी और स्कूलों को बंद करने की नौबत आ गई है। इन गैर-शैैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाए जाने से स्कूल इंचार्जों में भी नाराजगी है और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों में सरकार के प्रति रोष है। उनका कहना है कि सरकार लगातार गलत नीतियों से सरकारी स्कूलों को खत्म करने का काम रही है। इस बारे विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में व्यवस्था बनाने में फेल रही है। जिन स्कूलों में टीचर कम है, वहां पर टीचर लगाने की जगह सरकार उनकी ड्यूटी बीएलओ व अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों के काम में लगा रही है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जोकि सरासर गलत है।

Advertisement
Advertisement
Show comments