न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
यमुनानगर,1 फरवरी (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में इन-हाउस क्षमता निर्माण कार्यक्रम शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण शिक्षा और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण विषय पर गहन चर्चा की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को पर्यावरणीय मुद्दों, संसाधनों के सतत उपयोग, और सतत विकास लक्ष्यों से परिचित कराना था, ताकि वे अपने विद्यार्थियों को जागरूक कर सकें और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में योगदान दें। इस विशेष कार्यशाला का संचालन मंदीप कौर ने किया, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पर्यावरण, उसके घटक, और पारिस्थितिकी तंत्र की भूमिका को समझाते हुए वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और समुद्री प्रदूषण जैसे प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वृक्षों की कटाई (डिफॉरेस्टेशन), समुद्री प्रदूषण और अत्यधिक औद्योगीकरण के कारण पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। मैडम मंदीप कौर ने एक्यूआई के महत्व को भी समझाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा, आज के समय में पर्यावरण संरक्षण केवल एक विषय नहीं बल्कि एक आवश्यकता बन चुका है। विद्यालय के चेयरमैन जीएस शर्मा ने भी इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और सतत विकास हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।