Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

TB Free Campaign-सोनीपत में सौ दिन टीबी की जांच करेगी मेडिकल वैन

TB free campaign will get a boost in Sonepat
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के सामान्य अस्पताल से टीबी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक निखिल मदान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 7 दिसंबर (हप्र) : विधायक निखिल मदान ने सोनीपत के सामान्य अस्पताल में टीबी मुक्त अभियान (TB Free Campaign) को तेजी देने की दिशा में कदम बढ़ाया। विधायक ने टीबी की जांच के लिए तीन मेडिकल मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। लोगों से अपील की कि शुरूआती लक्षण महसूस होते ही तुरंत टीबी जांच कराएं।

Advertisement

TB Free Campaign-रोजाना होगी 700 लोगों की स्क्रीनिंग और 150 के एक्सरे

अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने बताया कि हर वैन में एक रेडियोग्राफर, एक लैब टेक्नीशियन और अन्य स्टॉफ रहेगा। इस अभियान में 100 दिन तक विभिन्न गांव में जाकर टीबी की जांच की जाएगी। रोजाना 700 लोगों की स्क्रीनिंग और 150 आदमी के एक्सरे मोबाइल वैन के अंदर किए जाएंगे। लोगों को जांच की रिपोर्ट साथ ही दी जाएगी। सिविल अस्पताल में 20 बेड वाला मॉडर्न टीबी सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।

सोनीपत जिले में गोहाना को छोड़ किसी तहसील में नहीं हुई रजिस्ट्रियां

टोल फ्री नंबर पर मिलेगी TB Free Campaign की जानकारी

विधायक ने बताया कि टीबी की बीमारी से संबंधित कोई भी जानकारी टोल फ्री नंबर 1800 11 66660 पर कॉल कर भी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल में रोजाना दूर दराज के गांवों से लोग इलाज के लिए आते हैं। इस मुहिम के तहत गांव में ही मेडिकल वैन जाने से जहां लोगों को इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्हें अब अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

टीबी को हराने की शपथ ली

मदान ने पीएमओ गिन्नी लांबा ( PMO Ginni Lamba) और अन्य स्टॉफ के साथ टीबी को हराने की शपथ भी ली। इस मौके पर संजीव, ज्योति व कुलदीप वत्स आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
×