सभी के चहेते थे ताऊ देवीलाल : रामपाल माजरा
नरवाना हलके के 3 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को लोगों को संबोधित करते हुए इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल के सम्मान में राेहतक रैली का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि कहा कि ताऊ देवीलाल किसी एक दल, किसी एक समाज या किसी एक वर्ग के नेता नहीं थे वो सभी के चहेते थे। रामपाल माजरा ने कहा कि आज भाजपा सरकार में देश व प्रदेश में बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है। प्रदेश का युवा बेरोजगारी के चलते नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है, कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि जब आप रोहतक रैली में मजबूती के साथ पंहुचोगे तो वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी और पहले की तरह लोगों की भलाई के लिए ताऊ देवीलाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की तरह कार्य किए जाएंगे। वो राज पब्लिक का राज होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजेंन्द्र सिंह रेढू, विद्या रानी दनोदा, हलका अध्यक्ष प्रदीप नैन, हलका संयोजक इंद्रजीत बेनीवाल, शहरी प्रधान छबीलदास, प्रदेश सचिव अंग्रेज नैन, रणधीर फुलिया, सुदेश कंडेला, मुकेश देवी, पवन सुलहेड़ा, सतीश खरड़वाल, रमेश नैन, राजीव चोपड़ा, दलबीर बरटा, अंकित चोपड़ा, हिमांशु गोयत, राजबीर गोयत, राहुल, दयानन्द व कर्मबीर मौजूद रहे।