ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हंैडलूम एसोसिएशनों के कार्यवाहक प्रधान बने तरुण

पानीपत (वाप्र) : हैंडलूम मार्केट से जुड़े कार्यों को गति देने के लिए आज एक नई टीम बनाई गई, जिसमें तीनों हैंडलूम एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से भाग लिया। दी पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन, न्यू पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन और श्री गुरुनानक...
Advertisement

पानीपत (वाप्र) :

हैंडलूम मार्केट से जुड़े कार्यों को गति देने के लिए आज एक नई टीम बनाई गई, जिसमें तीनों हैंडलूम एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से भाग लिया। दी पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन, न्यू पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन और श्री गुरुनानक हैंडलूम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हुई मीटिंग में कार्यवाहक प्रधान तरूण नागपाल, उप प्रधान त्रिलोचन सेठी, गुलशन सचदेवा, महासचिव दर्शन सिंह खुराना, सचिव दीपांशु कटारिया, सह सचिव मोहित दुबे, कैशियर हरबंस सिंह, सह कैशियर यशपाल खुराना को चुना गया। नई कार्यकारिणी को तीनों एसोसिएशनों के कार्यभार संभालने और उनकी ओर से निर्णय लेने का अधिकार दिया गया। पानीपत में 1200 से अधिक हैंडलूम की फर्म काम कर रही हैं। अलग-अलग मार्केट की एसोसिएशन है। पहली बार तीन एसोसिएशन एक मंच पर काम करेगी।

Advertisement

Advertisement