Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तरावड़ी को मिली विकास कार्यों की सौगात

विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने सोमवार को नगर पालिका की तरफ से तरावड़ी शहर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन पर पौने दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन विकास कार्यों में दुर्गा कॉलोनी मे सड़कें, दयानगर में स्वागत गेट,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
तरावड़ी में सोमवार को निर्माण कार्यों का शिलान्यास करते विधायक भगवानदास कबीरपंथी एवं अन्य। -निस
Advertisement

विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने सोमवार को नगर पालिका की तरफ से तरावड़ी शहर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन पर पौने दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन विकास कार्यों में दुर्गा कॉलोनी मे सड़कें, दयानगर में स्वागत गेट, ईदगाह में आंगनवाड़ी, सौंकड़ा पुलिया के पास सड़क चौड़ी का कार्य कई जगहों पर नालियों ओर सड़कों का नवनिर्माण किया गया। दुर्गा कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्यों पर 35 लाख रुपए खर्च होंगे। वार्ड नंबर-7 दयानगर में स्वागत द्वार पर करीब साढ़े-9 लाख रुपए

खर्च होंगे।

Advertisement

विधायक ने बताया कि दयानगर में एंट्री गेट बनाया जाऐगा, जो सुंदर होगा और शोभा बढाएगा। इसके बाद वार्ड नंबर-13 में पहलवान टैंट हाऊस से आगे जाने वाली सड़क के चौड़ा करने का कार्य शुरू करवाया। वार्ड नंबर-13 में ही आंगनबाड़ी के रसोई की रिपेयर के लिए भी 22 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। नगरपालिका सचिव अजीत कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर-4 में कई सड़कें टूटी हैं, उनकी मरम्मत के लिए बजट पास हुआ है। वार्ड नंबर-12 में मास्टिक लेयर की सड़क पर 15 लाख रुपए खर्च होंगे। वार्ड नंबर-13 ओर 15 में गलियों, नालियों की मरम्मत पर भी लाखों रुपए खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन विरेंद्र बंसल, पंजाबी सभा के प्रधान राजीव नारंग, नपा सचिव अजीत कुमार, पार्षद नरेश गाबा, पार्षद कमल जांगड़ा, पार्षद आत्मप्रकाश, देवेंद्र कामरा, पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार, सुरेंद्र खुराना, लखविंदर सिंह ढिल्लों, जगजीत सिंह, आत्मप्रकाश, रणजीत भारद्वाज, जय भगवान सीकरी, राकेश गर्ग, रणदीप चौधरी, अंकुर गर्ग, प्रवीण गुप्ता, पार्षद नरेश गाबा, पार्षद देशराज, देवेंद्र कामरा बलबीर मराठा, संजय सेन, राजेश छाबड़ा, पंकज ठाकुर, राकेश चौहान पवन प्रजापत, संयोगिता गुप्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×