तनुज बने उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के कानूनी सचिव
रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाकर देशभर में अपनी पहचान बना चुके एडवोकेट तनुज गोयल को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. सुरेन्द्र जैन का कानूनी सचिव नियुक्त किया गया है। एडवोकेट तनुज गोयल पंजाब एवं हरियाणा उच्च...
रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाकर देशभर में अपनी पहचान बना चुके एडवोकेट तनुज गोयल को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. सुरेन्द्र जैन का कानूनी सचिव नियुक्त किया गया है। एडवोकेट तनुज गोयल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। डॉ. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि तनुज गोयल जैन जैसे युवा, ऊर्जावान और संवेदनशील विधिक व्यक्तित्व का साथ आयोग के कार्यों को नई दिशा और सशक्त दृष्टि देगा। अधिवक्ता गोयल ने कहा कि डॉ. सुरेन्द्र जैन जैसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व के साथ कार्य करने का अवसर मेरे लिए गौरव का विषय है। बता दें कि तनुज गोयल जैन फ्रैंड्स टू हेल्प नामक राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के संस्थापक हैं। उन्हें संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा तनुज गोयल वर्तमान में महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय और अग्रवाल समाज के तीर्थ स्थान अग्रोहा विकास ट्रस्ट में भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मुख्य कानूनी सलाहकार के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

