Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टांगरी नदी उफान पर, फसलों को भारी नुकसान

रायपुररानी उपमंडल क्षेत्र की टांगरी नदी इन दिनों बरसात के कारण अपने उफान पर है। नदी के जलस्तर में निरंतर बढ़ोतरी से ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। नटवाल गांव में स्थिति अधिक गंभीर है, जहां...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
टांगरी नदी में उफान के चलते क्षतिग्रस्त फसलें। -निस
Advertisement

रायपुररानी उपमंडल क्षेत्र की टांगरी नदी इन दिनों बरसात के कारण अपने उफान पर है। नदी के जलस्तर में निरंतर बढ़ोतरी से ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। नटवाल गांव में स्थिति अधिक गंभीर है, जहां खेतों में पानी भरने से भूमि कटाव लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते बचाव कार्य नहीं किया गया तो स्थिति और विकराल हो सकती है। नटवाल के सरपंच प्रतिनिधि मदन राणा ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बताया कि नदी का पानी मौली नरवाल तक पहुंच चुका है, जिससे मुख्य मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में पंचायत ने गांव की सुरक्षा हेतु बचाव दीवार बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। यदि दीवार बन जाती तो आज इतनी क्षति नहीं होती।

Advertisement

Advertisement
×