पोस्टर मेकिंग में तमन्ना प्रथम
केएम राजकीय महाविद्यालय नरवाना के गणित विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो. पूजा गुप्ता के निर्देशन में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. मीनू सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दैनिक जीवन में गणित हमारे लिए बहुत उपयोगी है। यह हमारे जीवन का आधार है। इसके माध्यम से आप अपने जीवन की बहुत सारी समस्याओं का समाधान कर सकतेहैं। इस प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष मैथ ऑनर्स की तमन्ना ने प्रथम स्थान, बीएससी फिजिकल साइंस द्वितीय वर्ष के हर्ष ने दूसरा स्थान तथा बीए प्रथम वर्ष ऑनर्स मैथ की पारुल सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीए अंतिम वर्ष ऑनर्स मैथ की सलीमन व बीकॉम द्वितीय वर्ष की खुशबू ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. मोहित, डॉ मीना शर्मा व अनूप मौण ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर सविता, रीना, निवेदिता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।