राजकीय महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता संपन्न
राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में 12 व 13 सितंबर को दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र कुमार नागिया के मार्गदर्शन में हुआ। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी और प्रतियोगिता की महत्ता बताई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व छात्र और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक अजीत राही पहुंचे, जिन्होंने विद्यार्थियों को विविध कला में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के पहले दिन प्रश्नोत्तरी, काव्य पाठ, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गईं। काव्य पाठ में संजना प्रथम, नैंसी द्वितीय और मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी में खुशी, उर्वशी और साक्षी की टीम ने प्रथम, दीपांशु, रोहित और विनय की टीम ने द्वितीय तथा हंसराज, यश और अंशुल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में संजना ने पहला स्थान, मुस्कान ने दूसरा और नैंसी ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में दीपांशु प्रथम, दीक्षा द्वितीय और चिराग सिंह तृतीय रहे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन वाद्य यंत्र वादन, गायन और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। वाद्य यंत्र वादन में सूरज ने प्रथम, आंचल ने द्वितीय और निहारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में सूरज ने पहला, लक्षित ने दूसरा और निहारिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में आंचल प्रथम, चेतना द्वितीय और सिद्धि तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम का वातावरण रोचक और उत्साहपूर्ण बना दिया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वालों में गुरनाम मलिक, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. वीरेंद्र दलाल, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. सुरेश शर्मा, सुमन लता, डॉ. राकेश, डॉ. अंकित राज, शुभम, डॉ. अंजू बाला, डॉ. गुरमीत, अतुल जैन, डॉ. रेखा जांगड़ा, डॉ. विकास, रमन, श्वेता और सुनील कौशिक शामिल रहे। इस मौके पर हिंदी दिवस भी मनाया गया और विद्यार्थियों को हिंदी भाषा की महत्ता बताई गई। सभी निर्णायकों और शिक्षकों ने प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।