ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘प्रतिभा किसी उम्र व परिचय की मोहताज नहीं होती’

कैथल (हप्र) हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला व उनकी धर्मपत्नी सोनू मित्तल ने नीलम यूनिवर्सिटी कैथल के प्रांगण में दिनेश इंसीटयूट ऑफ डांस द्वारा आयोजित सिटी...
कैथल में रविवार को मुख्यातिथि गौरव मित्तल विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला व उनकी धर्मपत्नी सोनू मित्तल ने नीलम यूनिवर्सिटी कैथल के प्रांगण में दिनेश इंसीटयूट ऑफ डांस द्वारा आयोजित सिटी स्टार सैशन-8 ग्रैंड फिनालें में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर नीलम यूनिवर्सिटी के साथ आयोजकों ने मुख्यातिथि गौरव व सोनू मित्तल का स्वागत किया और दोनों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। मुख्यातिथि गौरव पाडला व सोनू मित्तल ने कहा कि प्रतिभा किसी उम्र व परिचय की मोहताज नहीं होती है, आज की युवा पीढ़ी में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। पाडला ने कार्यक्रम में प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सिटी स्टार सेशन-8 ग्रैंड फिनाले में 105 विद्यार्थियों ने मल्टी टेलेंट आर्टिस्ट शो डांस, सिंगिंग व ड्राइंग में अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे। मुख्यातिथि गौरव मित्तल व सोनू मित्तल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement