मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से लें प्रेरणा : अरविंद शर्मा
भगवान राम की वनवास वापसी और राजतिलक मंचन के भागीदार बने कैबिनेट मंत्री
गोहाना (सोनीपत) में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जीवन आदर्श व नैतिक मूल्यों को समर्पित रहा। उनका सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जीवन आम जनमानस को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढऩे व समाज, राष्ट्र विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।
सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा बीती रात गोहाना शहर में श्री सनातन धर्म मंदिर रामलीला कमेटी द्वारा टीटू धर्मशाला, मुगलपुरा व श्री रामलीला क्लब द्वारा पुरानी अनाज मंडी में आयोजित रामलीला मंचन में पहुंचे। उन्होंने प्रभु श्रीराम की लंका विजय के बाद माता सीता की अग्नि परीक्षा, पुष्पक विमान से अयोध्या वापसी और भगवान श्रीराम के राजतिलक की भावनात्मक मंचन में शिरकत की।
उनके द्वारा भगवान श्रीराम व माता सीता की पूजा-अर्चना व राजतिलक में भावनात्मक रूप से जुडक़र आशीर्वाद प्राप्त किया गया। रामलीला कमेटियों का आभार व्यक्त करते हुए सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि सनातन सभ्यता व संस्कृति को संजोने में उनका बड़ा योगदान है।