Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

T-20 Cricket Tournament Trophy : एक घंटा मैदान में रहने वाला हमेशा रहता है स्वस्थ : बंडारू

Hims Hawks won Chandrashekhar Azad Memorial Tournament
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला के सेक्टर- 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रविवार को यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शहीद चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम के साथ। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र/ पंचकूला, 23 फरवरी : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (T-20 Cricket Tournament Trophy)ने कहा कि जो व्यक्ति रोजाना एक घंटा मैदान में रहता है, उसे कभी बीमारी नहीं आती है। प्रदेश के हर स्कूल में भी एक घंटा खेल होना चाहिए। इससे स्वास्थ्य बना रहेगा। स्वास्थ्य बना रहने के साथ आत्म विश्वास में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आज की इस प्रतियोगिता में जो जीते हैं और जो हारे हैं। सभी ने बहुत बढिय़ा प्रदर्शन किया। हार के बाद एक नया जोश उत्पन्न होता है, जो भविष्य की जीत को तय करता है।

T-20 Cricket Tournament Trophy: राज्यपाल रहे मुख्यातिथि

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रविवार को सेक्टर - 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शहीद चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

Advertisement

शहीद चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हिम्स हॉक्स टीम ने वाइल्डवुड वॉरियर्स को हराकर टाइटल जीता। विजेता टीम को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का किताब खिलाड़ी शिवम बामरी को मिला। फाइनल मुकाबले के बेस्ट खिलाड़ी और बेस्ट गेंदबाज राहुल सिंह रहे और देवांश कौशिक को बेस्ट बल्लेबाज का खिताब मिला।

T-20 Cricket Tournament Trophy : यूटी क्रिकेट एसोसिएशन को सराहा

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी दक्षता, शारीरिक क्षमता और मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया है। राज्यपाल ने बताया कि जुलाई 2019 में बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त करने के बाद व पैंतीस वर्षों के अथक प्रयासों के बाद, यूटी क्रिकेट एसोसिएशन ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। बताया गया है कि यूटीसीए के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने बीसीसीआई टूर्नामेंटों में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है।

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (UT Cricket Association) के अध्यक्ष संजय टंडन ने शहीद चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर सभी आयोजकों का आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने ताऊ देवलाल क्रिकेट स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन करवाने पर जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया।

T-20 Cricket Tournament Trophy_ ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, यूटी क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष संजय टंडन, सचिव देविंदर शर्मा, क्रिकेट टूर्नामेंट चेयरमैन डा. रूपेश सिंह, पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, रंजीता मेहत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी मौजूद रहे।

संविधान में निहित आदर्शों ने दिखाई गणतंत्र को राह : बंडारू

रोज फेस्टिवल कल से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

Advertisement
×