मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर, फरीदाबाद और गुरुग्राम के तैराकों का रहा दबदबा

हरियाणा राज्य स्कूली तैराकी प्रतियोगिता का हुआ समापन
तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेते तैराक
Advertisement
हरियाणा राज्य स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का समापन हो गया है। एचएल सिटी स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के स्वीमिंग पूल में शिक्षा विभाग की तरफ से तीन दिन तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में करीबन 1200 तैराकों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के कन्वीनर संदीप काद्यान ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया है।

तैराकी प्रतियोगिता में इन जिलों ने लिया भाग

प्रतियोगिता में झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, हिसार, रोहतक, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, जींद, पलवल, चरखी-दादरी सहित प्रदेश के सभी जिलों से तैराकों ने भाग लिया है। अंडर 14 आयु वर्ग में फरीदाबाद पहले, झज्जर दूसरे और गुरुग्राम के तैराक ओवरऑल तीसरे स्थान पर रहे हैं।

Advertisement

जिन्होंने अलग अलग इवेंट्स में बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिले का प्रतिनिधित्व राज्य प्रतियोगिता में किया है। वहीं अंडर 17 आयु वर्ग में गुरुग्राम पहले, झज्जर दूसरे और फरीदाबाद के तैराक ओवरआल तीसरे स्थान पर रहे हैं। अंडर 19 आयु वर्ग में गुरुग्राम पहले, झज्जर दूसरे और सिरसा के तैराक ओवरऑल तीसरे स्थान पर रहे हैं।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर 14 आयु वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल में गुरूग्राम के रेयांश ने पहला और झज्जर के वीर दलाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर बैकस्ट्रॉक में झज्जर के विहान ने पहला और सोनीपत के अनव ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 50 मीटर बैक स्ट्रॉक में फरीदाबाद के आरेज ने पहला और गुरुग्राम के रेयांश ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

वहीं 200 मीटर आईएम में झज्जर के वीर दलाल ने पहला और फरीदाबाद के आरेज ने दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एईओ राजेश कुमार, एईईओ, प्रेम सिंह, डीओसी मनोज कुमार ने महती भूमिका निभाई है। प्रतियोगिता के विजेता तैराक अब नेशनल स्कूल तैराकी में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल नेशनल तैराकी प्रतियोगिता इस बार दिसंबर माह में दिल्ली में होनी प्रस्तावित है।

 

 

 

Advertisement
Tags :
एचएल सिटी स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमीहरियाणा राज्य स्कूल तैराकी प्रतियोगिता
Show comments