पिरथला का स्कूल अपग्रेड होने पर बांटी मिठाई
उपमंडल टोहाना के गांव पिरथला के राजकीय उच्च विद्यालय को प्रदेश सरकार द्वारा अपग्रेड करके राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करने पर ग्रामीणों ने जहां मिठाई बांटकर खुशी जताई, वहीं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के आवास पर पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। इसके अलावा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा का भी विशेष रूप में आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के अपग्रेडेशन की प्रक्रिया पहले से चल रही थी, जिसे अब औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि यह विषय शिक्षामंत्री के संज्ञान में लाया गया था, जिनके प्रयासों से यह निर्णय संभव हुआ। बराला ने बताया कि इस विद्यालय के अपग्रेड होने से पिरथला ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य गांवों के बच्चों को भी उच्च कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर-दराज के क्षेत्र में नही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक विद्यालयों का सशक्तीकरण, संसाधनों की उपलब्धता, शिक्षकों की नियुक्ति एवं आधारभूत ढांचे का विकास हो रहा है, जिससे ग्रामीण विद्यार्थी भी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सकें।