आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ स्वर्ण समाज मोर्चा ने एसपी को सौंपी शिकायत
मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा एक जनसभा में ब्राह्मणों पर दिये विवादित बयान को लेकर ब्राह्मण, राजपूत व वैश्य समाज के लोगों में रोष है। स्वर्ण समाज मोर्चा की कार्यकारिणी की एक बैठक बृहस्पतिवार को हुई। बैठक के बाद एसपी कमलदीप गोयल से को मामला दर्ज करने के लिये शिकायत पत्र सौंपा गया। मोर्चा के सदस्यों ने संतोष वर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। स्वर्ण समाज मोर्चा के अध्यक्ष सुंदर राणा ने कहा कि उक्त अधिकारी के पूर्व के कृत्यों की भी जांच होनी चाहिए। पद पर रहते हुए इस अधिकारी ने न जाने कितने ब्राह्मणों का शोषण किया होगा जो अब भी उनके प्रति जहर उगल रहा है। मार्केट कमेटी के अध्यक्ष राकेश त्यागी व इंडियन मीडिया सेंटर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी ने कहा कि ऐसे लोग समाज को बांटने की फिराक में है और समाज को इनका विरोध करना चाहिए। एसपी कमलदीप गोयल ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और इस संबंध में विशेषज्ञों की राय के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अधीर त्यागी, राजेश कौशिक, रोशन लाल, मंगल सिंह, सुधीर पांडे, अरुण त्यागी, बीके मेहता, सत्येंद्र राणा, अजय त्यागी, मनोज राणा, विजय अत्री, गौरव त्यागी, मनोज गर्ग, संदीप शर्मा, संदीप त्यागी, राज राणा, रघुनंदन भारद्वाज, सुभाष राणा, नीरज शर्मा, संजीव चौधरी, अनिल दत्त, संदीप शर्मा, सुरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
