मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी कंपनियों का किया विरोध

कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, स्वदेशी जागरण मंच व जिले के प्रमुख संगठनों ने रविवार को कुरुक्षेत्र में विदेशी कंपनियों के विरोध में रोष प्रदर्शन किया और टैरिफ टेररिज्म का पुतला जलाया। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक डॉ....
कुरुक्षेत्र में पुतला दहन करते स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, स्वदेशी जागरण मंच व जिले के प्रमुख संगठनों ने रविवार को कुरुक्षेत्र में विदेशी कंपनियों के विरोध में रोष प्रदर्शन किया और टैरिफ टेररिज्म का पुतला जलाया। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि आज के रोष प्रदर्शन में उद्योग व्यापार मंडल, सहकार भारती, एक देश एक चुनाव समिति, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी, व्यापार प्रकोष्ठ, पाल गडरिया समाज सभा, आर्य सभा, धर्म जागरण सहित कई व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों सहित सैकड़ों नगरवासियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग संबंधित बयान का स्वागत करते हुए उन्होंने स्वदेशी उत्पादों की खरीद एवं बिक्री से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। एक देश एक चुनाव समिति के उपप्रधान मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि समय आ गया है सभी व्यापारिक संगठनों को एकजुट होकर प्रधानमंत्री के इस आह्वान व देशहित को ध्यान में रखते हुए देश के बाजार को स्वदेशी वस्तुओं के आयात, निर्यात से मजबूत करना होगा। समाजसेवी सुरेश जोशी, विभाग विचार प्रमुख डा. रणबीर मथाना ने अपने विचार रखे। रोष प्रदर्शन में डा. समाजसेवी दुष्यंत बक्शी, सेक्टर-3 मार्केट प्रधान बिट्टू मित्तल, डॉ. विनय मुदगिल, एडवोकेट महेंद्र सिंह, एडवोकेट संजय बूरा, समाजसेवी संजय चौधरी, हर्ष, मनीष सहित जिले के प्रमुख संगठनों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement