स्वदेशी जागरण मंच ने किया विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान
ताराचंद ने बताया कि हमें सामान्य रूप से विदेशी वस्तुओं का न्यूनतम उपयोग और चीन, तुर्की, अमेरिका व अन्य विरोधी देशों की वस्तुओं और सेवाओं का बहिष्कार करना चाहिए। स्वदेशी जागरण मंच से एडवोकेट जितेंद्र शर्मा ने बताया कि अमेरिका और अन्य देश अधिक से अधिक संरक्षणवादी बन रहे हैं और अन्यायपूर्ण गैर टैरिफ बाधाओं का उपयोग करके वैश्विक निर्यात को अवरुद्ध किया जा रहा है।
विश्व हिन्दू परिषद के सह मंत्री मुल्तान ने कहा कि समय आ गया है कि सभी व्यापारिक संगठनों को एकजुट होकर प्रधानमंत्री के इस आह्वान व देशहित को ध्यान में रखते हुए देश के बाजार को स्वदेशी वस्तुओं के आयात निर्यात से मजबूत करना होगा। विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री सत्यवान ने कहा कि भारत की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता ने दुनिया को पहले ही चकित किया हुआ है।
आत्मनिर्भर डिजिटलीकरण, अंतरिक्ष क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के हमारी उपलब्धि अनुभव स्वदेशी की ताकत के जीवंत उदाहरण हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चन्द्रभान मित्तल ने कहा कि चीन के सस्ते और घटिया सामान का भारतीय बाजारों में प्रवेश हो रहा है, जो हमारे एमएसएमई को नुकसान पहुंचा रहे हैं। रोष प्रदर्शन में डॉ. राजेंद्र ठकराल, सुल्तान सिंह आदि ने भी भाग लिया।