ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सतत विकास के लिए आर्थिक संसाधनों का बुद्धिमानी से उपयोग करना जरूरी

यमुनानगर, 19 मार्च (हप्र) संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के साइंस विभाग, अर्थशास्त्र विभाग और आईसीएसएसआर, नॉर्थ-वेस्टर्न रीजनल सेंटर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के सौजन्य से एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन कॉलेज निर्देशिका डॉ....
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में अतिथियों का स्वागत करते कॉलेज प्रबंधक। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 19 मार्च (हप्र)

संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के साइंस विभाग, अर्थशास्त्र विभाग और आईसीएसएसआर, नॉर्थ-वेस्टर्न रीजनल सेंटर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के सौजन्य से एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन कॉलेज निर्देशिका डॉ. वरिंदर गांधी और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.नरेंद्रपाल कौर के दिशा निर्देश में करवाया गया। संगोष्ठी में 127 रजिस्ट्रेशन हुए और 72 ने भागीदारी की।

Advertisement

संगोष्ठी का उद्देश्य दीर्घकालिक पर्यावरणीय स्थिरता, आर्थिक विकास और सामाजिक विकास को प्राप्त करने के लिए पर्यावरणीय मुद्दों और उन्हें संबोधित करने की पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाना, साथ ही यह समझाना कि सतत विकास के लिए आर्थिक संसाधनों का बुद्धिमानी से उपयोग कैसे किया जाए, इन मूलभूत पहलुओं पर प्रकाश डालना है। प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्रपाल कौर ने सत्र के सभी वक्ताओं का स्वागत किया। संगोष्ठी की मुख्य अतिथि डायरेक्टर आईसीएसएसआर, प्रो. उपासना जोशी, बीज वक्ता प्रो. अनीश दुआ, मुख्य वक्ता प्रो. प्रदीप एस. चौहान और प्रो. दीपक शर्मा समापन सत्र के वक्ता रहे। इस संगोष्ठी में विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से प्रवक्ताओं ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।

इन्होंने दिया योगदान

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के साइंस विभाग और अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी की संयोजिका डॉ.नीना गोयल, प्रो.तरनदीप कौर और प्रो. बबीला चौहान रही। संगोष्ठी के सफल आयोजन में डॉ.पूनम सैनी, डॉ. आरती सिंह, दीपिका शर्मा, डॉ.प्रभजोत कौर, शम्मी बजाज, डॉ. मनदीप कौर और स्वाति वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।

Advertisement