सुशील सिवाच बने पानीपत जिला प्रधान
पानीपत में पशुपालन विभाग के उप निदेशक कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में जिला पानीपत बीएलईओ एवं वीएलडीए एसोसिएशन का चुनाव हुआ। चुनाव की अध्यक्षता ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर राजबीर सिंगरोहा तथा सदस्य मोहित शर्मा ने की और संचालन...
Advertisement
पानीपत में पशुपालन विभाग के उप निदेशक कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में जिला पानीपत बीएलईओ एवं वीएलडीए एसोसिएशन का चुनाव हुआ। चुनाव की अध्यक्षता ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर राजबीर सिंगरोहा तथा सदस्य मोहित शर्मा ने की और संचालन जिला सचिव सुरेन्द्र चोपड़ा ने किया। इस दौरान एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र बत्रा और प्रांत कोषाध्यक्ष पंकज सभरवाल व जोगिंद्र सिंह भी उपस्थित रहे और पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। सर्वप्रथम निवर्तमान जिला प्रधान शमशेर सिंह मलिक ने जिला कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की और उसके उपरांत नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इसमें जिला अध्यक्ष सुशील सिवाच जीवीएच पानीपत, जिला सचिव साहिल जीवीडी खलीला, उपाध्यक्ष संदीप रुहल जीवीडी पसीना, सहसचिव अमित अहलावत जीवीडी राजाखेड़ी व कोषाध्यक्ष पवन वर्मा जीवीडी बराना चुने गये। वहीं सब डिवीजन स्तर पर पानीपत सब डिवीजन अध्यक्ष संजय मलिक व सचिव अमर भारद्वाज, समालखा सब डिवीजन अध्यक्ष रविंद्र नेहरा व सचिव संदीप मलिक और इसराना सब डिवीजन अध्यक्ष सुक्रमपाल व सचिव नरेन्द्र चुने गये। प्रांत अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र बत्रा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
Advertisement
Advertisement