सुरजीत फिर बने पूंडरी हलका प्रधान
कैथल, 28 मई (हप्र)
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने आज पूंडरी हलके की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। रामपाल माजरा ने कहा कि इनेलो का उद्देश्य हरियाणा की जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाना है और संगठन को गांव-गांव तक सक्रिय बनाना है।
कार्यकारिणी में सुरजीत पबनावा को एक बार फिर से हलका प्रधान नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष जवाहर मल, मेघा गुर्जर, सुशील कुमार, सुलतान सिंह, रणधीर हजवाना को बनाया गया। इसके अलावा प्रमुख महासचिव रजिंद्र रमाना, महासचिव सोनू गुर्जर, सरदार मेहरबान, लाल सिंह व कुलदीप को, सचिव उदय आंहु, जगदीा, सुशील कुमार, विक्रम, सुभाष को, कोषाध्यक्ष कर्मचंद, प्रचास सचिव, मोहित राणा व सदस्य रोशनलाल, भीम पबनावा, जसबीर जस्सी, धर्मबीर, सिकंदर व जयप्रकाश को नियुक्त किया गया है।
कार्यकारिणी में जाट, गुर्जर, सैनी, राजपूत, रोड़ और अन्य वर्गों से ताल्लुक रखने वाले समाज के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, जिससे संगठन में सामाजिक समरसता की भावना भी परिलक्षित होती है। मौके पर राजाराम माजरा, जिलाध्यक्ष अनिल तंवर, रामप्रकाश गोगी, ईश्वर मैहला, संदीप संगरौली, पुजारी देवेंद्र शर्मा मौजूद रहे।