मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुरजेवाला की टीम ने दनौदा खुर्द में लगाया चिकित्सा शिविर

शहर व ग्रामीण इलाकों में बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयों व डॉक्टरों की टीम से लैस नि:शुल्क मेडिकल वैन शुक्रवार को गांव दनौदा खुर्द में पहुंची जहां टीम ने चिकित्सा कैंप लगाया। बीते दिनों गांव भिखेवाला व फरैण कलां...
नरवाना के गांव दनौदा खुर्द में ग्रामीणों का चेकअप करती डॉक्टरों की टीम। -निस
Advertisement

शहर व ग्रामीण इलाकों में बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयों व डॉक्टरों की टीम से लैस नि:शुल्क मेडिकल वैन शुक्रवार को गांव दनौदा खुर्द में पहुंची जहां टीम ने चिकित्सा कैंप लगाया। बीते दिनों गांव भिखेवाला व फरैण कलां में शिविर लगाया गया था, जहां मरीजों को मौके पर ही दवाइयां दी गई थीं। आज गांव दनौदा खुर्द के ग्रामीणों ने जयराम अस्पताल सेवा समिति के प्रधान कैलाश सिंगला का आभार जताया। गौरतलब है कि नरवाना में स्वास्थ्य सुविधाओं में अमिट छाप छोड़ रही जयराम अस्पताल सेवा समिति के सहयोग और संचालन में ही मोबाइल वैन सुविधा जनसेवा में अपना योगदान दे रही है। इस जनसेवा अभियान को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सुरजेवाला और विधायक आदित्य सिंह सुरजेवाला द्वारा दी गई जिम्मेदारी कांग्रेस के एससी सेल के जीन्द जिलाध्यक्ष सतबीर दबलैन और कार्यकर्ता निभा रहे हैं। गांव दनौदा खुर्द के ग्रामीणों ने कहा कि आपदा के इस काल में गांव में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, ग्रामीण गंदा पानी पीने पर मजबूर है। चारों तरफ गंदे जलभराव होने के कारण मच्छरों का प्रकोप है,और बीमारियों की भरमार है। इस मौके पर किसान कांग्रेस के जींद अध्यक्ष बिन्दर चहल, रामनिवास प्रजापति लोन, सुनील नैन दनौदा, शमशेर दनौदा, संजय सिंह, होशियार सिंह, धौला नैन पीए, संजीव धमतान मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments