मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुरेंद्र सिंह पंचायत समिति सीवन के वाइस चेयरमैन निर्वाचित

पंचायत समिति सीवन के वाइस चेयरमैन पद के लिए सोमवार को खंड कार्यालय में चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में बतौर निर्वाचन अधिकारी सीईओ जिला परिषद सुरेश रावीश ने की, जबकि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नेहा शर्मा मौजूद रहीं। सुरेश...
सीवन में वाइस चेयरमैन सुरेंद्र सिंह को विजय प्रमाण पत्र देते अधिकारी। -निस
Advertisement

पंचायत समिति सीवन के वाइस चेयरमैन पद के लिए सोमवार को खंड कार्यालय में चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में बतौर निर्वाचन अधिकारी सीईओ जिला परिषद सुरेश रावीश ने की, जबकि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नेहा शर्मा मौजूद रहीं। सुरेश रावीश ने बताया कि चुनाव में सभी 16 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। इस पद के लिए सुरेंद्र कश्यप और रॉकी के बीच मुकाबला हुआ। मतदान में सुरेंद्र सिंह को 12 वोट जबकि रॉकी को 4 वोट मिले। इस तरह सुरेंद्र सिंह ने स्पष्ट बहुमत से जीत दर्ज करते हुए वाइस चेयरमैन का पद हासिल किया। सुरेंद्र सिंह भाजपा एवं पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर समर्थित हैं। नव-निर्वाचित वाइस चेयरमैन सुरेंद्र सिंह कश्यप भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुख भी हैं। कुलवंत बाजीगर ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की जो लहर बह रही है, वह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में संभव हो पाई है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शैली मुंजाल, चेयरपर्सन बलविंदर कौर, मांगेराम जिंदल, किसान सेल के जिला अध्यक्ष संजय सैनी, गुरमीत सिंह, गगन, निर्भय सिंह ओलख, बंसीलाल, जसबीर, अमन, विक्की शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement