‘जाखल के विकास के लिए सुरेंद्र मित्तल का जीतना जरूरी’
टोहाना, 20 फरवरी (निस)
जाखल नगरपालिका चेयरमैन उम्मीदवार एवं पार्षदों के चुनाव के समर्थन देने पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली व टोहाना नगरपरिषद् के चेयरमैन नरेश बंसल पहुंचे और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मित्तल को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
देवेंद्र बबली ने कहा कि पार्टी ने अनुभवी सुरेंद्र मित्तल को चुनाव मैदान में उतारा है और वे बेदाग छवि के हैं और जाखल के पूर्व सरपंच भी हैं। देवेंद्र बबली ने लोगों को संबोधित करते हुये रोष प्रकट किया कि जिसको आपने विधायक बनाया, उसमें कोई दम नहीं है। जाखल के सामने अनेक समस्याएं है, सबसे बड़ी समस्या नहरी पानी, स्वास्थ्य सेवाएं हैं।
जाखल मंडी में व्यापार को सहारा देने के लिए सुरेंद्र मित्तल को विजयी बनायें। देवेन्द्र बबली ने कहा कि मैंने मंत्री रहते हुए भाजपा के साथ काम किया, टोहाना के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मंजूर करवाए, जाखल में जो कमियां रह गई अब उनके समाधान के लिए सुरेंद्र मित्तल को विजयी बनायें। जाखल को राज्य के अन्य नगरों के बराबर पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार में हिस्सेदारी जरूरी है। हरियाणा सरकार ने केन्द्र के सहयोग से विकास की रफ्तार पकड़ी है, उसमें शामिल होने के लिए जाखल के परिवारों को भी सरकार में हिस्सेदारी करनी चाहिए। सुरेन्द्र मित्तल ने कहा कि भाजपा ने उन पर जो विश्वास जताया है कि उसके लिए मैं बड़ी आभारी हूंं और जाखल के विकास के लिए संघर्ष करता रहूंगा।