सुरेंद्र हांडा दूसरी बार बने गुहला बार एसोसिएशन के प्रधान
गुहला चीका, 28 फरवरी (निस)
सुरेंद्र हांडा उर्फ विक्की दूसरी बार गुहला बार एसोसिएशन के प्रधान चुने गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी इकबाल बोपाराय को दस वोटों से मात दे प्रधान पद पर कब्जा किया है। गुहला बार एसोसिएशन के आज करवाए गए चुनाव में बार के कुल 90 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें से सुरेंद्र हांडा को 50 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी इकबाल बोपाराय को 40 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार से सुरेंद्र हांडा ने दस वोटों से जीत दर्ज की।
चुनाव अधिकारी अधिवक्ता जीवन सिंह नैन व वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुहला बार में कुल 93 अधिवक्ता रजिस्टर्ड है, जिनमें से आज 90 ने अपने मत का प्रयोग किया है। नैन ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांति पूर्व संपन्न हुआ और मतदान के बाद करवाई गई वोटों की गिनती में सुरेंद्र हांडा दस वोटों से विजयी रहे हैं। नैन ने बताया कि बार के उपप्रधान, सचिव, सह सचिव व कैशियर का चुनाव पहले से सर्वसम्मति से करवा लिया गया था।
नवनियुक्त प्रधान सुरेंद्र हांडा ने इस जीत पर गुहला बार के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे और बार के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।