ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सुरेन्द्र गहलोत यातायात नियमों का पालन करने पर सम्मानित

Surendra Gehlot honored for following traffic rules
गुरुग्राम में यातायात नियमों का पालन करने के लिए सुरेंद्र गहलोत को सम्मानित करते यातायात पुलिस उपायुक्त डॉक्टर राजेंद्र मोहन। हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 15 जून ( हप्र)

यातायात नियमों का पालन करने कि लिए यातायात पुलिस गुरूग्राम द्वारा वाहन चालकों को सम्मानित करने की आधिकारिक षुरूआत कर दी गई है। इसी ’चालान नहीं सलाम’ मुहिम के तहत गुरुग्राम के प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेन्द्र गहलोत को यातायात पुलिस उपायुक्त डाॅ राजेश मोहन ने अपने कार्यालय में सम्मानित कर इस नई मुहिम का शुभारंभ किया।

Advertisement

’चालान नहीं सलाम मिलेगा’ अभियान के तहत 1 मई 2025 से 30 मई 2025 तक यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों का चालान जारी न होने के आधार पर सबसे ऊपर चुने गए पांच ट्रैफिक हीरो को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया डाॅ राजेश मोहन ने बताया कि आम लोग जैसे फिल्म के हीरो अनुसरण करते हैं उसी प्रकार गुरुग्राम वासियों से अपील है कि वह भी चुने गए ट्रैफिक हीरो की तरह यातायात नियमों का पालन करें और इस समय की मुहिम के हिस्सेदार बनकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

इस मुहिम का उद्देश्य यातायात नियमों की पालन करने वाले वाहन चालकों की संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाकर लोगों को प्रोत्साहित करना है। भविष्य में इन ट्रैफिक हीरो की तादात को और भी बढ़ाया जाएगा।

सुरेन्द्र गहलोत ने यातायात नियम की जानकारी दें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर पहनें और यदि बहुत जरूरी न हो तो अपनी लेन न बदलें। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें।इस दौरान सहायक यातायात पुलिस आयुक्त सत्यपाल यादव , यक यातायात पुलिस आयुक्त वीरेंद्र सिंह, सहायक पुलिस अधिकारी पश्चिम जय सिंह, यातायात निरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार जी के अतिरिक्त यातायात के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Surendra Gehlotसुरेन्द्र गहलोत