Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘सरचार्ज माफी योजना-2025’ एक ऐतिहासिक कदम : मदन चौहान

यमुनानगर, 5 जून (हप्र) यमुनानगर नगर निगम के पूर्व महापौर एवं ओबीसी मोर्चा हरियाणा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान ने हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ‘सरचार्ज माफी योजना 2025’ के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हृदय से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

यमुनानगर, 5 जून (हप्र)

यमुनानगर नगर निगम के पूर्व महापौर एवं ओबीसी मोर्चा हरियाणा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान ने हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ‘सरचार्ज माफी योजना 2025’ के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हृदय से आभार प्रकट किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह योजना आमजन, विशेषकर गरीब एवं मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं के लिए एक बहुत ही राहतभरी सौगात है, जिससे हजारों परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा। चौहान ने कहा कि यह योजना राज्य के सभी घरेलू, कृषि, औद्योगिक, वाणिज्यिक, सरकारी, नगरपालिका, ग्राम पंचायत एवं सार्वजनिक सेवा संस्थानों के उपभोक्ताओं के लिए लागू है। इस योजना की शुरुआत 12 मई, 2025 से हुई है और यह 11 नवंबर, 2025 तक प्रभावी रहेगी। चौहान ने बताया कि योजना के तहत 31 अगस्त, 2024 तक के बकायेदार उपभोक्ताओं को सरचार्ज से पूर्ण राहत दी जा रही है।

घरेलू व कृषि उपभोक्ता एकमुश्त मूलधन जमा कर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी और 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यमुनानगर सहित पूरे हरियाणा के पात्र उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय रहते आवेदन कर विद्युत कनेक्शन को नियमित करें।

Advertisement
×