सूरज राणा ने वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक, हुआ जोरदार स्वागत
हाल ही में बैंकॉक में आयोजित हुई वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में बहादुरगढ़ के खिलाड़ी सूरज राणा ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ी का शहर की ओमेक्स सिटी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच नीरज शर्मा ने बताया कि बैंकॉक में 17 से 19 जुलाई तक वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।
वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिये पहुंचे थे हज़ारों खिलाड़ी
इस प्रतियोगिता में विश्व भर के अलग-अलग देशों से हजारों खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। जहां खिलाड़ी सूरज राणा ने 85 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ी सूरज राणा ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है। कोच नीरज शर्मा ने बताया कि सूरज राणा एक प्रतिभावान खिलाड़ी है। इससे पहले उन्होंने नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और नॉर्थ इंडिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया था।
इतना ही नहीं अक्टूबर महीने में श्रीलंका में आयोजित होने जा रही एशियाई चैम्पियनशिप के लिए भी सूरज राणा का चयन हुआ है। जिसके लिए सूरज ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। नीरज शर्मा ने बताया कि सूरज राणा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जिले के मंतोली गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल वह रेलवे पुलिस के अंतर्गत सी.आई.बी. बड़ोदा हाउस में कार्यरत है। इस मौके पर खेल प्रेमी अविनाश गर्ग, शोभित, नरेश, कुलदीप, लक्की ने समेत अन्य कई खेल प्रशंसकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।