ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सुरभि चहल को सर्वश्रेष्ठ राजनयिक का पुरस्कार

बेस्ट डिप्लोमेट्स यूएसए-2025 आयोजित
अमेरिका के न्यूयार्क में आयोजित कार्यक्रम में कैथल में एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय की स्कॉलर सुरभि चहल को पुरस्कार देते बेस्ट डिप्लोमेट्स के महानिदेशक। -हप्र
Advertisement

कैथल, 5 अप्रैल (हप्र)

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय की पीएचडी स्कॉलर और आईटी पेशेवर सुरभि चहल ने प्रमुख राजनयिक सिमुलेशन, बेस्ट डिप्लोमेट्स यूएसए-2025 में सर्वश्रेष्ठ राजनयिक पुरस्कार जीता है। 192 देशों के प्रतिनिधियों और गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स और ऑक्सफैम जैसी दिग्गज कंपनियों को पछाड़ते हुए सुरभि ने न्यूयॉर्क में बेस्ट डिप्लोमेट्स के महानिदेशक से शीर्ष सम्मान अर्जित किया। सुरभि की शुरुआती पंक्ति ने जोरदार तरीके से कहा कि लिंग आधारित हिंसा प्रगति को अवरुद्ध करती है। महिलाओं और लड़कियों को भय से मुक्त करने के लिए मजबूत कानून, समर्थन और सशक्तिकरण जरूरी है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, सुरभि ने स्थानीय जीबीवी वैवाहिक बलात्कार और सरकारी कदमों पर कठिन सवालों को स्पष्ट, डेटा-आधारित उत्तरों के साथ हल किया। रूस, अमेरिका, फिनलैंड, सिंगापुर और फ्रांस के साथ मिलकर, उन्होंने चीन, यूके, ऑक्सफैम और ग्रीनपीस द्वारा समर्थित, 1.5 ट्रिलियन डॉलर के जीबीवी आर्थिक नुकसान को लक्षित करते हुए एक संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव का सह लेखन किया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर शमीम अहमद ने शोधार्थी की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।

Advertisement

Advertisement