मुख्यमंत्री के क्लीनिक निरीक्षण अभियान को किया समर्थन
कलायत, 11 जुलाई (निस)
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, अनियमित एवं अवैध रूप से संचालित चिकित्सालयों पर नियंत्रण के लिए शुरू किए गए क्लीनिक निरीक्षण अभियान को बड़ा समर्थन मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत कलायत में डाक्टरों के नीमा संगठन द्वारा की गई है। महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता नीमा संगठन प्रधान डाॅ. मदन सिंह परमार ने की। बैठक में कार्यकारिणी के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्यों ने सहभागिता की।
बैठक को संगठन के मुख्य सचेतक डाॅ.राजिंदर छाबड़ा, संगठन के संरक्षक डाॅ. सुरेश जगदेवा, संगठन उपप्रधान डॉ. बाबू राम यादव, डॉ.राजेश मौण, डॉ.राकेश शर्मा, डॉ.अभिषेक पंजेठा, डॉ. इंदु, डॉ.नरेश कुमार, डॉ.निशा ने भी सभा को संबोधित किया। राज्य नीमा एसोसिएशन प्रधान विश्वजीत फौगाट और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने मुहिम की सराहना की।