हेरोइन तस्करी मामले में सप्लायर को किया जींद से काबू, 5 हजार बरामद
पानीपत, 28 दिसंबर (हप्र)
एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम ने 21.46 ग्राम हेरोइन की तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर राजबीर को जींद के गांव बराह से काबू किया। सैल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम ने 25 दिसंबर को सिवाह बस अड्डा के पास गांव मांडी के टिंकू को 21.46 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया था। पूछताछ में आरोपी टिंकू ने वह हेरोइन पानीपत आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए जींद के बराह गांव निवासी राजबीर से 25 हजार रुपये में खरीदकर लाना स्वीकारा था। पुलिस टीम ने थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी टिंकू को न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था और उसकी निशानदेही पर शुक्रवार को दबिश देकर आरोपी नशा सप्लायर राजबीर को गांव बराह से काबू किया। पूछताछ में आरोपी राजबीर ने नशा तस्कर आरोपी टिंकू को हेरोइन बेचना स्वीकारा है। आरोपी ने हेरोइन बेचकर हासिल की नगदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी राजबीर के कब्जे से बचे 5 हजार रुपये बरामद किये। शनिवार को आरोपी राजबीर व रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी टिंकू को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया।