पुलिस अधीक्षक ने किया डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल का दौरा
आर्य समाज संस्था तथा पुलिस विभाग के आपसी सहयोग से कई राज्यों में डी.ए.वी पुलिस, पब्लिक स्कूल खोले गए गए हैं, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा शैक्षणिक कार्यों एवं खेलों के क्षेत्र में छात्रों की प्रतिभा को निखारने एवं बढ़ावा देने...
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल को सम्मानित करते प्रिंसिपल अनूप कुमार चोपड़ा। -हप्र
Advertisement
आर्य समाज संस्था तथा पुलिस विभाग के आपसी सहयोग से कई राज्यों में डी.ए.वी पुलिस, पब्लिक स्कूल खोले गए गए हैं, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा शैक्षणिक कार्यों एवं खेलों के क्षेत्र में छात्रों की प्रतिभा को निखारने एवं बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहायता दी जाती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर इन विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है इसी शृंखला में पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल शनिवार को विद्यालय में आए। उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया तथा विद्यालय की इमारत को बड़ा करने तथा नए कमरों के निर्माण संबंधित विचार-विमर्श किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय में आरोहण वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगाई गई दीपों तथा मोमबत्तियों की प्रदर्शनी भी देखी। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया तथा विद्यालय में आने के लिए धन्यवाद दिया।
Advertisement
Advertisement