सुनैना चौटाला ने वाई पूरन कुमार की मौत पर जताया दुख
इंडियन नेशनल लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने एडीजीपी वाई पूरन कुमार की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि पूरा इनेलो परिवार श्रद्धांजलि अर्पित करता है और इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। सुनैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में अभय चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता और लोगों द्वारा दिए जा रहे अथाह प्रेम से कांग्रेस के नेता बौखलाए हुए हैं। इसलिये कांग्रेस नेताओं द्वारा अभय चौटाला को बदनाम करने के लिए एक नकली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो तो हमेशा से ही किसान, कमेरे और दलितों की पार्टी रही है। चौधरी देवीलाल ने दलितों की भलाई के लिए गांव गांव में चौपालें बनवाई थी, जच्चा बच्चा योजना शुरू की थी, दलित परिवार में बेटी की शादी के लिए कन्यादान योजना शुरू की थी। उनके बाद चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने दलितों को सत्ता में भागीदारी दी और कई अहम पदों पर नियुक्तियां की। इसके उलट कांग्रेस हमेशा दलित विरोधी रही है।