Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुमित गर्ग हिन्दुस्तानी बने प्रदेश प्रवक्ता

अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार का विस्तार किया है। अग्रवाल वैश्य समाज के संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने और समाज के विकास कार्यों को और अधिक गति प्रदान करने के उद्देश्य से संगठन का विस्तार करते हुए श्रीनिवास गुप्ता बहादुरगढ़ए एमपी जैन सफीदोंए विनोद सिंगला कैथल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है।

जानकारी देते हुए अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि इनके अलावा अमरनाथ गुप्ता पानीपत, राजेश अग्रवाल फरीदाबाद, अतुल गर्ग पंचकूला, सत प्रकाश गर्ग समालखा व प्रमोद बंसल झज्जर को उपाध्यक्ष तथा मुकेश बंसल भिवानी को उप महासचिव बनाया गया है। इसी श्रृंखला में अंकुश बंसल रोहतक, नवदीप बंसल पंचकूला, रवि गर्ग बधवानिया, राकेश गोयल सफीदों, प्रदीप ऐरन बेरी, पुनीत गर्ग रादौर, देवेन्द्र गोयल नरवाना, सौरभ अग्रवाल गुरुग्राम, प्रेमचंद गर्ग बहादुरगढ़ और राजेश गुप्ता सोनीपत को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि मुनीष मित्तल कुरुक्षेत्र, पदम गुप्ता असंध, विकास गर्ग पिहोवा, केदारनाथ अग्रवाल फरीदाबाद, हरिओम मित्तल भाली रोहतक, प्रदीप गोयल शाहबाद, सुशील गुप्ता पंचकूला, विनोद गोयल गन्नौर, रमेश गर्ग कुरुक्षेत्र, रवि दानेवालिया कालांवाली, पंकज मित्तल जगाधरी को संगठन सचिव तथा सुमित गर्ग हिंदुस्तानी कुरुक्षेत्र व सुशील बंसल फतेहाबाद को प्रवक्ता, उमेश गर्ग गुरुग्राम व महावीर मित्तल सफीदों को प्रचार सचिव बनाया गया है। महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि समय की मांग है कि संगठन में अनुभव और नई सोच के साथ समाज को नेतृत्व में उचित स्थान दिया जाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है, जब सभी सदस्य एकजुट होकर समाज सेवा और जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज की सेवा में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया है। उन्होंने कहा कि यह नवनियुक्तियां केवल पद नहींए बल्कि समाज सेवा का उत्तरदायित्व हैं। उन्होंने सभी नव.नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।

Advertisement
×