मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पैरा पॉवर लिफ्टिंग वर्ल्ड कप में दम दिखायेगी सुमन

पानीपत (हप्र) : गांव सिवाह निवासी सुमन देवी चीन की राजधानी बीजिंग में होने वाले पैरा पॉवर लिफ्टिंग वर्ल्ड कप 2025 में भाग लेने के लिये सोमवार देर रात भारतीय दल के साथ दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हुई। सुमन...
Advertisement

पानीपत (हप्र) :

गांव सिवाह निवासी सुमन देवी चीन की राजधानी बीजिंग में होने वाले पैरा पॉवर लिफ्टिंग वर्ल्ड कप 2025 में भाग लेने के लिये सोमवार देर रात भारतीय दल के साथ दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हुई। सुमन देवी भारतीय दल के साथ मंगलवार को बीजिंग पहुंच चुकी हैं। बीजिंग में वर्ल्ड कप 17 से लेकर 26 जून तक आयोजित होगा। सुमन देवी पैरा पॉवर लिफ्टिंग में वहां 55 किलो भार वर्ग में देश के लिये खेलेगी। सुमन ने रवाना होने से पहले बताया कि वह इस बार बीजिंग वर्ल्ड कप में मेडल लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करेगी और उनको पूरा यकीन है कि वह मेडल लेकर ही वापस पानीपत लौटेगी। बता दें कि सुमन देवी मूल रूप से जींद के गांव निदाना निवासी मास्टर परमानन्द की बेटी हैं और यहां गांव सिवाह में उसकी शादी प्रदीप के साथ हुई है। सुमन देवी पहले भी पैरा पॉवर लिफ्टिंग में अनेकों मेडल जीतकर गांव सिवाह, जिला पानीपत व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है।

Advertisement

Advertisement