सरस्वती शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू
125 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य
सरस्वती शुगर मिल्ज लिमिटेड, यमुनानगर के गन्ना पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन शुगर मिल के चीफ एग्जीक्यूटिव, एसके सचदेवा ने किया। इस अवसर पर चीनी मिल के अन्य अधिकारी डीपी सिंह, सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (प्रशासन), सत्यवीर सिंह, सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (टैक्नीकल), ललित कुमार, वाइस प्रेजीडेंट (केन) तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। गन्ना सप्लाई करने वाले प्रथम किसान मुस्तफा ग्राम दौलतपुर, गफूर ग्राम रायेपुर तथा गुरमेज सिंह ग्राम महिलांवाली, गन्ना क्रय केन्द्र पाबनी व गन्ना केन्द्र कुलपुर से आये ड्राइवर नायब सिंह को हार पहना कर व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
सचदेवा ने बताया कि मिल को सुचारू रूप से चलाने के लिये विशेष तैयारियां की गई हैं ताकि प्रतिदिन क्षमतानुसार गन्ने की अधिक से अधिक पेराई की जा सके। इस वर्ष मिल द्वारा गन्ना पेराई का लक्ष्य 125 लाख क्विंटल रखा गया है जबकि गत सीजन में 140 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी। उन्होंने बताया कि कि पिछले साल की भांति इस वर्ष भी मिल ने गन्ना किसान पंजीकरण योजना का लाभ उन किसानों को दिया जायेगा जो अपने कुल गन्ना उत्पादन का 85 प्रतिशत या अधिक मिल में सप्लाई करेंगे। सचदेवा ने प्रत्येक किसान से अनुरोध किया कि वह अपना सारा गन्ना मिल को सप्लाई कर इस योजना का लाभ उठाएं।
