ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शुगर मिल ने फील्ड में उतारी 19 टीमें

किसानों को गन्ने में होने वाले रोगों की देंगे जानकारी पानीपत,13 मई (हप्र) पानीपत में करीब 30 हजार एकड़ में किसानों ने गन्ने की बिजाई की हुई है। कई क्षेत्रों में गन्ने की फसल में स्मट (कंडुआ रोग) और...
पानीपत जिले में खेत में किसान को गन्ने में होने वाली बीमारी की जानकारी देते गन्ना प्रबंधक करतार सिंह। -हप्र
Advertisement

किसानों को गन्ने में होने वाले रोगों की देंगे जानकारी

पानीपत,13 मई (हप्र)

Advertisement

पानीपत में करीब 30 हजार एकड़ में किसानों ने गन्ने की बिजाई की हुई है। कई क्षेत्रों में गन्ने की फसल में स्मट (कंडुआ रोग) और टॉप बोरर, कंसुआ व काली कीड़ी नामक रोग देखने को मिले हैं। शुगर मिल के गन्ना विभाग की टीमें किसानों को गांव-गांव जाकर गन्ने में होने वाले इन रोगों की पहचान करने और इनके निदान को लेकर जागरूक कर रही हैं।

मिल के एमडी मनदीप कुमार के निर्देशानुसार गन्ना प्रबंधक करतार सिंह ने पानीपत जिला के एरिया को चार जोन में बांटा गया है और चार जोन में 19 सर्कल बनाये गये हैं। हर सर्कल के लिये मिल के गन्ना विभाग द्वारा एक टीम बनाई गई है। सभी 19 टीमें रोजाना अपने-अपने क्षेत्रों मेें खेतों में जाकर किसानों को इन रोगों के क्या लक्षण हैं और किस तरह से उनकी पहचान करनी है। रोग की पहचान के उपरांत कौन सी दवाई का स्प्रे करना है, इसको लेकर जानकारी दे रही है।

शुगर मिल द्वारा किसानों को गन्ने के इन रोगों के निदान में प्रयोग होने वाली दवाइयां 10 फीसदी छूट पर दी जा रही हैं। हालांकि अनेक किसान खाद, बीज डीलरों से भी कीटनाशक दवादयां लेकर स्प्रे कर रहे हैं।

शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार ने मंगलवार को गन्ना प्रबंधक करतार सिंह व गन्ना विभाग की टीम से मीटिंग की। एमडी ने कहा कि सभी 19 टीमें ईमानदारी से अपना काम करें और किसी ने भी इस मामले में लापरवाही की तो उसे सहन नहीं किया जाएगा।

Advertisement