शुगर मिल ने गन्ना बॉन्ड में की कटौती, किसानों ने जताया रोष
गन्ना समिति के अध्यक्ष जयकुमार सिवाह के नेतृत्व में कई किसान बृहस्पतिवार को शुगर मिल पहुंचे और शुगर मिल द्वारा गन्ना बॉन्ड पॉलिसी में 10 प्रतिशत कटौती करने का विरोध किया। किसानों ने कहा कि पहले शुगर मिल द्वारा किसानों को 1 एकड़ का 300 क्विंटल का बॉन्ड था, लेकिन अब शुगर मिल द्वारा उसको 10 फीसदी कम करके 300 क्विंटल की बजाये 270 क्विंटल कर दिया गया। इससे किसानों की गन्ने की पर्चियां कम आएंगी और यदि किसान का एक एकड़ में गन्ना ज्यादा होगा तो किसान उसका क्या करेंगे। किसानों ने शुगर मिल के कैन मैनेजर विनय कुमार को मांग पत्र सौंपा। किसान नेता मनोज जागलान नौल्था ने कहा कि शुगर मिल द्वारा इस तरह से बॉन्ड में कटौती करने से किसानों को परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि किसानों की शुगर मिल के एमडी से फोन पर बात हुई है, उन्होंने किसानों को मिलने के लिये शुक्रवार को मिल में बुलाया है।
