मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शुगर मिल ने गन्ना बॉन्ड में की कटौती, किसानों ने जताया रोष

गन्ना समिति के अध्यक्ष जयकुमार सिवाह के नेतृत्व में कई किसान बृहस्पतिवार को शुगर मिल पहुंचे और शुगर मिल द्वारा गन्ना बॉन्ड पॉलिसी में 10 प्रतिशत कटौती करने का विरोध किया। किसानों ने कहा कि पहले शुगर मिल द्वारा किसानों...
पानीपत की शुगर मिल में कैन मैनेजर को मांग पत्र सौंपते किसान। -हप्र
Advertisement

गन्ना समिति के अध्यक्ष जयकुमार सिवाह के नेतृत्व में कई किसान बृहस्पतिवार को शुगर मिल पहुंचे और शुगर मिल द्वारा गन्ना बॉन्ड पॉलिसी में 10 प्रतिशत कटौती करने का विरोध किया। किसानों ने कहा कि पहले शुगर मिल द्वारा किसानों को 1 एकड़ का 300 क्विंटल का बॉन्ड था, लेकिन अब शुगर मिल द्वारा उसको 10 फीसदी कम करके 300 क्विंटल की बजाये 270 क्विंटल कर दिया गया। इससे किसानों की गन्ने की पर्चियां कम आएंगी और यदि किसान का एक एकड़ में गन्ना ज्यादा होगा तो किसान उसका क्या करेंगे। किसानों ने शुगर मिल के कैन मैनेजर विनय कुमार को मांग पत्र सौंपा। किसान नेता मनोज जागलान नौल्था ने कहा कि शुगर मिल द्वारा इस तरह से बॉन्ड में कटौती करने से किसानों को परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि किसानों की शुगर मिल के एमडी से फोन पर बात हुई है, उन्होंने किसानों को मिलने के लिये शुक्रवार को मिल में बुलाया है।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments