हमें अपनी जड़ों और कर्तव्यों से परिचित कराते हैं ऐसे कार्यक्रम : ज्योति
श्री श्याम बाल वाटिका समूह के तीनों विद्यालयों में आज तीज उत्सव और करगिल विजय दिवस भव्यता के साथ मनाया गया। बच्चों और स्टाफ ने हरे रंग के परिधान पहनकर जहां तीज का उत्सव मनाया तो वहीं करगिल के वीर शहीदों को नमन कर देशप्रेम की भावना व्यक्त की। हरियाणा-पंजाब की संस्कृति की झलकियां प्रस्तुत की गईं। चूल्हे पर रोटी बनाती महिलाओं, कुएं से पानी भरती युवतियों और गेहूं साफ करती महिलाओं की झांकियों ने गांव की याद दिला दी। वहीं करगिल विजय दिवस पर बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए, वीरता से ओतप्रोत कविताएं सुनाईं और प्रेरणादायक एक्ट प्रस्तुत किए। इस दौरान भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्या ज्योति अरोड़ा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों और कर्तव्यों से परिचित कराते हैं। कार्यक्रम की तैयारी में शेफाली अरोड़ा, रितु गर्ग, शालू अरोड़ा, अनु जांगड़ा, तन्वी, सीमा ढांडा और ज्योति गोयल का विशेष योगदान रहा। डायरेक्टर कृष्ण अरोड़ा ने अपने संदेश में कहा कि करगिल विजय दिवस हमें वीर शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है और तीज हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ता है।