टैली प्राइम कोर्स सफलतापूर्वक किया पूरा
कैथल, 31 मई (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के अंतर्गत टैली प्राइम कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले छात्रों को सम्मानित करने हेतु एक प्रमाणपत्र कार्यक्रम का आयोजन किया। कुल 30 छात्रों को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने तीन माह का टैली प्राइम कोर्स पूरा किया। इस प्रशिक्षण ने छात्रों को आवश्यक लेखांकन और व्यापार प्रबंधन कौशल प्रदान किए जिससे वे वास्तविक दुनिया के वित्तीय अनुप्रयोगों के लिए तैयार हो सके। यह कोर्स अनुभवी फैकल्टी सदस्यों और प्रमाणित बाहरी परीक्षकों के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। प्रमाणपत्र वितरण डॉ. रेखा गुप्ता डीन वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय, परीक्षक श्वेता संधू असिस्टेंट प्रोफेसर और मनोज बंसल एचओडी वाणिज्य आरकेएसडी कॉलेज ने किया। प्रो रेखा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य अकादमिक शिक्षा और उद्योग की मांगों के बीच की दूरी को कम करने के लिए कौशल-आधारित प्रमाणन कार्यक्रमों की पेशकश जारी रखना है। समारोह का समापन प्रतिभागियों की एक सामूहिक फोटो के साथ हुआ।