करियर मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को दिए सफलता के सूत्र
डाहोला गांव स्थित न्यू प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। इसमें बतौर काउंसलर रणबीर सिंह लोहान ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों और भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
लोहान ने कहा कि सही विषय और करियर का चयन जीवन की दिशा तय करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के तरीके, उच्च शिक्षा के अवसर और रोजगार के क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रशासनिक सेवाएं, रक्षा और उद्यमिता के बारे में बताया। उन्होंने विदेशों में शिक्षा और रोजगार की संभावनाओं पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों व स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ उठाकर विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर अपना भविष्य संवार सकते हैं। उन्होंने छात्रों को आइलेट्स, टोफेल जैसी भाषा दक्षता परीक्षाओं तथा विदेशों में उपलब्ध स्कॉलरशिप और अवसरों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल लाजवंती ढिल्लों ने कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थियों को सही दिशा प्रदान करने में बेहद सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में करियर के विकल्प तो अनेक हैं, लेकिन उचित जानकारी और मार्गदर्शन के बिना विद्यार्थी भ्रमित हो सकते हैं। विदेशों में शिक्षा और करियर बनाने के लिए अनुशासन और मेहनत आवश्यक है।