सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर के कार्यालय का किया उद्घाटन
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सोमवार को मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का कार्य प्रभावी ढंग से किया है। इन योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को मजबूत बनाना भी उनकी प्राथमिकता रही है। सुभाष सुधा ने मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर तृतीय तल पर स्थित नए कार्यालय का उद्घाटन किया और तुषार सैनी को कुर्सी पर बिठाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मीडिया कोर्डिनेटर तुषार सैनी मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने और मीडिया व सरकार के बीच संबंधों को और मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी, कुरुक्षेत्र 48 कोस निगरानी समिति के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सैनी, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र खैरा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।