सुभाष कलसाना ने किया मारकंडा नदी से प्रभावित गांवों का दौरा
भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने मारकंडा दरिया के पानी से प्रभावित तंगौर, कठवा व कलसाना समेत कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों व किसानों से मुलाकात की। ज्ञान सिंह, गोपाल राणा, भूषण राणा, सोनू, पाला राम व सुल्तान सिंह ने उन्हें बताया कि पिछले 3-4 वर्षों से यहां बाढ़ जैसी स्थिति के चलते उनकी फसलें लगातार बर्बाद हो रही हैं। सुभाष कलसाना ने आश्वासन दिया कि तंगौर, कठवा, कलसाना, मुगल माजरा, अरूप नगर, मलिकपुर, गुमटी, मदनपुर समेत आसपास के गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए स्थायी समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से विशेष बातचीत की जा चुकी है और जल्द ही सभी गांवों के प्रतिनिधियों से तालमेल कर स्थायी हल पर कार्य शुरू होगा। सुभाष कलसाना ने कहा कि किसानों की इस समस्या को देखते हुए 22 अगस्त को क्षतिपूर्ति पोर्टल ओपन कर दिया जाएगा। इस दौरान डीसी विश्राम कुमार मीणा और एसडीएम चिनार चहल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। मौके पर रविन्द्र सांगवान ठोल, मंडल अध्यक्ष यादविन्द्र सिंह लक्की राणा, मंडल अध्यक्ष सुपार्श्व जैन, दीपक आनंद, एडवोकेट मनदीप रावा, यशवंत राणा, आकाशदीप मैहला, बिट्टू थड़ौली व तिलक राज मौजूद रहे।