छात्रों को जीवन में धैर्य एवं मनोबल बनाये रखने की सीख दी
खंड शिक्षा अधिकारी अनिल छाबड़ा की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में हिंदी पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें खंड के प्राथमिक माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कविता पाठ, दृश्य देखकर वर्णन करना, निबंध कहानी वर्णन व लेखन, व्याकरण प्रश्नोत्तरी आदि विधाओं में प्रतिस्पर्धा हुई। निर्णायक मंडल में पीजीटी राणा, रविंद्र कुमार, बहादुर सिंह, नरेश कुमार, अमित मौर्य, कविता रानी, चीनू देवी व एबीआरसी शशि भूषण, पवन, नीरू, संजना, बिमल व शालिनी बीआरपी ने निर्णय देकर प्रथम विजताओं का परिणाम घोषित किया। प्राचार्य राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन सुदर्शन शर्मा स्टेट अवार्डी ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को जीवन में धैर्य एवं मनोबल बनाए रखने की सीख दी। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन हेतु प्रधानाचार्य की खूब प्रशंसा की। प्राचार्य हरपाल सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली ने अपने वक्तव्य में विजेता बच्चों का मनोबल बढ़ाया।