मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्यों से विद्यार्थियों ने मोह लिया मन

डीबीके स्कूल का मनाया वार्षिकोत्सव
नरवाना के डीबीके पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान मौजूद अतिथिगण। -हप्र
Advertisement

डीबीके पब्लिक स्कूल का रविवार को वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह, आईपीएस, बीईओ राजेंद्र आज़ाद, राजेश कुंडू, दिवान बालकृष्ण और क्षेत्र के अनेक गणमान्य अतिथि लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में हिमाचली नृत्य, सूरमा प्रस्तुति, हरियाणवी डांस, पूर्वोत्तर भारत के गीत, रेट्रो से आधुनिक युग की झलकियां, नर्सरी वर्ग के मनमोहक कार्यक्रम तथा आकर्षक फैशन शो ने सभी अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उपस्थित जनसमूह से भरपूर सराहना प्राप्त की। आईपीएस कुलदीप सिंह ने विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था, अनुशासन, प्रबंधन और विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि डीबीके पब्लिक स्कूल सदैव ऊंचे मानकों और श्रेष्ठ परिणामों के लिए जाना जाता है। बीईओ राजेंद्र आज़ाद ने भी शहर के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में से एक बताते हुए इसके निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य रीता वालिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की उल्लेखनीय सफलताओं के बारे में बताया।

Advertisement
Advertisement
Show comments